Skip to content

भारत में covid-19 फिर से लौटा: India me phir लौटा covid

भारत में covid-19 फिर से लौटा:-

 

 

bharat me phir se lauta covid-19
covid-19

 

  • जब कोरोना वायरस (covid-19) 2020 में भारत में आया था । तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ये इतने वर्षो तक प्रभावित कर सकता है, हलाकी 2025 में भारत में फिर से covid दस्तक दे रही है, आज 1 june 2025 में भारत में 3758 एक्टिव केसेज देखने को मिले है ।

 

अगर आपको जानना है की भारत में अभी तक कितने लोग इसे महामारी से ग्रसित है अब कब कहा है किस राज में कितने लोग ग्रस्त है तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़िए।

 


  1. भारत में covid-19 फिर से लौटा:1 june 2025 तक का वर्तमान स्थिति:-

  • पिछले एक महीने या कुछ हप्तो से भारत में covid के मामले बढ़ते नजर आ रहे है। यह चिंता को बात तो है लेकिन घबराने की बात नही,क्योंकि कई लोगो में covid-19 के मामले काम देखने को मिले है।

 

  • भारत में 2025 में अभी तक covid से ग्रसित कुल 3758 से भी ज्यादा देखने को मिला है ।

 


 

2.किन राज्य की covid- 19 की कितनी उपस्थिति है:-

 

#भारत में covid-19 फिर से लौटा
covid ki mahamari

 

i).केरला:-

  • केरला में अभी तक 1400 से भी ज्यादा लोग covid- 19 से ग्रसित देखने को मिले है । ये ऐसा राज्य है जिसमे सबसे ज्यादालोग कोरोना से ग्रसित देखने को मिला है । जो की अन्य राज्य की तुलना में सबसे ज्यादा ग्रसित राज्य हैं।

 

ii).महाराष्ट्र:-

  • महाराष्ट्र में वर्तमान समय में covid से ग्रसित लोगो को जनसंख्या 485 से ज्यादा देखने को मिली है।

 

iii).दिल्ली:-

  • दिल्ली में वर्तमान समय में covid से ग्रसित लोगो की जनसंख्या 436 से ज्यादा है।

 

iv).गुजरात:-

  • गुजरात में वर्तमान समय में covid से ग्रसित लोगो की जनसंख्या 320 से ज्यादा है ।

v).पश्चिम बंगाल:-

  • पश्चिम बंगाल में वर्तमान समय में covid से ग्रसित लोगो की जनसंख्या 287 से ज्यादा है ।

vi).कनाडा:-

  • कनाडा में वर्तमान समय में covid से ग्रसित लोगो की जनसंख्या 238 से ज्यादा है ।

vii).तमिलनाडु:-

  • तमिलनाडु में वर्तमान समय में covid से ग्रसित लोगो की जनसंख्या 199 से ज्यादा है ।

viii).उत्तर प्रदेश:-

  • उत्तर प्रदेश में वर्तमान समय में covid से ग्रसित लोगो की जनसंख्या 149 से ज्यादा है ।

 

Note:- इन सभी राज्यों में covid-19 के लक्षण देखने। को मिल चुके है, लेकिन अभी तक बिहार में ऐसे केसेज देखने को नहीं मिले है । हालाकि एक बार देखने को मिले थे बिहार के पटना में दो लोगो में क्रोना के लक्षण देखने को मिले थे लेकिन फिर उसको लेकर कोई आफवा नही मिले है ।

 


 

3.ये किस प्रकार का नया वेरेंट है:-

#भारत में covid-19 फिर से लौटा
new varient

 

 

i). Omicron nb 1.8.1b     

ii).Omicron 1 f.7

  • ये दो प्रकार के नए उप वैरेंट है सामने आए है विसेसज्ञो का कहना है की ये वेरेंट उन्हे लोगो के Dna में देखने को मिले है ।

 

  • इन दोनो वायरस को covid-19 एक मामले हल्का ( काम नुकसान ) माना जाता रहा हैं।

 

  • इस वायरस के कारण लोगो के शरीर में थकान, बुखार और गले में खरास जैसे बीमारियां के लक्षण देखने को मिल सकते है।

 

  • अभी तक किसी भी covid के कैसे में वैसे गंभीर मामले नजर नहीं आए है,  जिससे मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया जा सके।

 


 

4.इस वेरिएंट में लोगो को घबराने की जरूरत है या नही:-

  • नही, बिसेसज्ञो और स्वस्थ संबंधित मंत्रालय का कहना है की इस वेरियट से घबराने की जरूरत नहीं है । लेकिन ऐसा भी नहीं है जिससे हम पर इसका प्रभार नही पड़ेगा, हमे सतर्क रहने की जरूरत है।

 

  • हमे इस महामारी के शुरुआती अनुभव से सिख कर अपने आप को सतर्क करना होगा।

 


 

5.भारत ने लिया covid- 19 पर लिया फैसला:-

  • भारत सरकार ने covid- 19 के टेस्टिंग के बाद सरकार सतर्क हो गया है और आने वाली बिपड़ा को टालने के प्रयास में लगा हुववा है।

 

  • भारत सरकार ने सभी अस्पताल में वेक्सिन और बेड की उपलब्धता में जुड़ चुकी है।

 

  • सरकार ने फिर से हेल्प लाइन नंबर को एक्टिव कर दिया है ।

 

  • भारत सरकार ने सभी रेलवे और एयरपोर्ट पर आपने आदमियों को खड़ा कर जांच कर रहा है और rendom लोगो की खासकर जाच्यकार रही है ।

 

  • सरकार ने भी इस सोशल मीडिया का उसे अच्छी तरीके से उपयोग कर रहा है । सरकार ने सोशल मीडिया का यूज कर के वायरस का प्रचार हर जगह कर दिया है।

 


 

6.आपने बचाव के लिए उपलब्ध सामग्री:-

 

#भारत में covid-19 फिर से लौटा
mask apni jimedari swam uthaye

 

  • भारत सरकार ने सूचना जारी किया है की अपनी जान की सुरक्षा स्वैयम करे। मास्क लगा न भूले । भीड़ – भाड़ वाली जगहों पर खास कर लगाए और हो सके तो इन सभी जगहों से दूर रहे।

 

  • आगर आप कही से भी घर पर आए तो हाथो तो सेनेटाइज जरूर करे,ताकि बाकियों को भी इस महामारी का प्रभाव न पड़े।

 

  • अगर आपको अपने अंदर बुखार, गले की खराश या खासी जैसी लक्षण देखने को मिले तो तुरंत ही नजदीगी अस्पताल में अपना इलाज करवाए अगर इससे भी ठीक नहीं है तो  तुरत ही बड़े अच्छे अस्पताल में जा कर इलाज करवाए।

 

  • आगर आपके घर में बुजर्ज और बीमार लोग है तो उनकी खास कर देखभाल करे ताकि उनको कोई प्राब्लम न हो और उनकी वजह से किसी और को भी ।

 

  • लोगो ने सोशल मीडिया का यूज कर के इस थोड़ी सी गंभीर वाली बात को पूरा चिंताजनिक बता दिया है जिससे लोगो में इसका खोफ बना हुआ है।

 

  • आगर आपको कोविद के बारे में जानना ही है तो सरकारी की वेबसाइट पर जा कर चेक करे ।

 


 

7.टीकाकरण से covid-19 से बचाने में भूमिका:-

  • 2021 से लेकर 2025 तक लेकर टिकाकर का लोगो को बचाने में बहुत ही बड़ा भूमिका है । जिससे कई लोगो की जान बच सकी ।
  • लेकिन अभी तक भी पूरा लोगो में ये टीकाकरण नहीं लगाया गया जिससे सरकार परेशान है । सरकार की कोशिश है की पूरे लोगो में ये टीकाकरण लगाया जाए ताकि आगे चलकर कोई दिकत न हो।

 

1 thought on “भारत में covid-19 फिर से लौटा: India me phir लौटा covid”

  1. Pingback: Car Sales 2025: मारुति सुजुकी ने मारी बाजी जानिए बाकी कंपनियों का हाल - BharatExpression

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *