विस्तार:MP NURSE MUDER:-
- Mp के अस्पताल में दिन दहाड़े घुसकर एक आदमी ने सरेआम एक लड़की की चाकू से गला काट कर जान से मार दिया। यहा तक की अस्पताल में मौजूद सारे आराम से इस घटना को बस खड़े देखते रहे। हमला क्यों किया गया इसका कारण स्पष्ट नहीं किया गया है । वारदात के बाद आरोपी वहा से फरार हो गया, cctv फुटेज और चास्मीडिडो के बयान के आधार के पुलिस इस घटना के आरोपी को तलाश में लगा हुवा है।
किस लड़की की हत्या की गई है:-
- यह मामला मध्य प्रदेश के नरसिघपुर जिला के अस्पताल का है जहा दिन दहाड़े ये हटाया अस्पताल में चाकू लेकर घुसता है और नर्सिंग की छात्रा संध्या चौधरी को पकड़ कर उसका गला काट कर उसका हत्या कर देता है। यह घटना देख कर अस्पताल में खड़े सभी लोगो की सासे अटक गई।
हत्यारे का नाम:-
- एमपी के अस्पताल में नर्सिंग कर रही छात्रा संध्या चौधरी का गला काट कर हटाया कर देने वाले अपराधी का नाम अभिषेक कोष्ठी है । इस अपराधी का दावा तो लड़की से प्यार करने का कर रहा है लेकिन ये किस तरह का प्यार है जो अपने प्रेमी की जान लेने से भी नही चूक रहा। जिसका जवाग तो किसी के पास नहीं है।
हत्या कब की गई:-
- 27 जून 2025 दिन शुक्रवार को तो पहले इस हत्यारे ने पहले चाकू लेकर घुसाने की हिम्मत करा और फिर लड़की को पकड़ कर उसके ऊपर थपड़ो की बरसात कर दी लेकिन ये सब घटना देखने के बाद ने वहा खड़े सभी लोग सिर्फ इस घटना को देखते रहे। लेकिन यह सनकी आशिक का मन इतने थपड़ बरसाने क बाद भी नही माना बल्कि वो तो वहा मडर के इरादे से वहा घुसा था देखते ही देखते उस सक्स चाकू निकाला और उस लड़की को जमीन पर पटका और उसके छाती पर अपने पैर को रखा उसके ऊपर बैठ कर उस लड़की का गला काटना शुरू कर दिया जिससे लड़की दर्द से छटपटाने लगी। गला कटते ही जमीन पर उस लड़की का खून चारो तरफ फैल गया।
सनकी हत्यारा:-
- ये सनकी हत्यारा उस लड़की का गला तो काट ही रहा था लेकिन उस लड़की के बाद इसने अपने गालों को भी कटने की कोशिश की, यह खड़े लोगो ने इस घटना के मंजर को कैद करते हुवे वहा से जा रहे थे लेकिन किसी ने भी उसे पकड़ने या रोकने की कोशिश नही की ।
हत्यारा हुवा फरार:-
- अस्पताल में हत्यारे ने इस घटना को 10 मिनट में अंजाम देने के बाद वह से फरार हो गया। ज्यादा खून बहने से संध्या चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई।
- इस घटना के बाद अस्पताल में अफरा तफरी मच गई, नींद में सो रहा अस्पताल स्टाफ जागा और इस घटना की जानकारी लेने वहा जब पहुंचा तो बहुत देर हो चुकी थी । हत्यारे ने पहले ही इस घटना को आजम दे दिया था।
हत्या के बाद पहुंची पुलिस:-
- अस्पताल में हुवे इस घटना के बाद अस्पताल से मिली सूचना के बाद तुरंत ही वहा की पुलिस और फोरेंसिक टीम जान के लिया वहा तुरंत ही पहुंची।
- करीब घटना के 20 मिनट बाद ही छात्रा संध्या चौधरी के परिजनों को भी वहा तुरंत ही बुलाया गया।
- पुलिस और फोरेंसिक टीम के जांच पड़ताल के बिच लगभग साढ़े 7 घंटो तक लड़की की डेडबॉडी वही पर पड़ी रही।
- जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने चक्का जाम कर दिया करीब रात 10 बजे तक समझाइश के बाद मामला शांत हुवा। जिसके बाद डेडबोडी को पोस्माटम हाउस में रखवाया गया जिसके कुछ देर बाद ही परिजन फिर से गुसेक स्थिति में दिखाई दिए करीब 2 बजे मामला को शांत किया गया।
हत्यारा पकड़ा गया:-
- करीब 2:00 बजे तक कड़ी अस्वास्न के बाद परिजनों को शांत किया गया। पॉलिश ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
- आरोपी से पूछताछ के बाद आरोपी ने बताया की वो और संध्या चौधरी अढ़ाई साल से रिलेशनशिप में थे। लेकिन डेढ़ महीने पहले ही संध्या चौधरी ने उसे इग्नोर करना शुरू कर दिया था, संध्या उस लड़के का फोन रिसीव नहीं करती थी लड़के के बार-बार फोन किए जाने की वजह से संध्या ने उस लड़के का नंबर ब्लॉक कर दिया था।
- संध्या के इस तरह के व्यवहार को देख कर हत्यारे ने उस पर नजर रखनी शुरू कर दी । जिसमे उसको पता चला की संध्या अब किसी और लड़के से बात करने लगी है। ऐसा देख कर लड़के को लगा कि संध्या उसे घोखा से रही है, इसलिए अपराधी ने संध्या को सबक सिखाने की ठान ली और उसको जान से मार दिया।
- 12th क्लास में पढ़ने वाली संध्या की उम्र 18 साल की थी और जिला अस्पताल में नर्सिंग की तयारी कर रही ही ।
- संध्या के पिता सब्जी बेचते है, संध्या आपने माता-पिता की एक लौती बेटी थे जिसके कारण उसके पिता उसको सब्जी बेचकर उसको पढ़ा रहे थे ।
संध्या और अभिषेक का रिलेशनशिप:-
- संध्या सोशल मीडिया के जरिए आरोपी अभिषेक गोष्टी के संपर्क में आई थी जिसके बाद दोनो एक दुसरे को डेट कर रहे थे।
- संध्या के किसी और से बात करने के शक के करने लड़के ने लड़की की जान लेली।
- संध्या घर से कह कर आई थी की उसकी सहेली की भाभी अस्पताल में भर्ती है उसके देखने जा रही है तभी संध्या का पीछा कर रहा आरोपी पीछे से अस्पताल में आया और उसका गला काट कर वहा से फरार हो गया।
- इससे बड़ा लापरवाही और गैर-जिमेदाराना का सबूत और कहा होगा। अस्पताल में मौजूद लोगो के सामने ही एक हटाया पीछे से आया और संध्या की जान ले ली और वहा खड़े सभी लोग बस देखते रह गए।
निष्कर्ष:-
- MP NURSE MUDER के इस घटना को देख कर यही लग रहा है की हमारे कोई भी और कभी भी कुछ के कर एक निकल जा रहा है और कोई भी इसका विरोध नहीं कर रहा आखिर क्यों लोग इतने गैर जिमेदार होते जा रहे है ।
और पढ़े:- https://bharatexpression.com/meghalaya-murder-mystery/