Skip to content

40 साल की महिला इंग्लिश टीचर, 16 साल के छात्र का किया यौन शौषण

परिचय:40 साल की महिला इंग्लिश टीचर:-

 

  • जब छात्र 10वी कक्षा पास करने के बाद स्कूल को चोद दिया, लेकिन फिर भी टीचर ने लड़के को संपर्क करने की कोशिश की, यहां तक की टीचर ने लड़के के घरेलू नौकरों के जरिए उसको संदेश भेजा, यह जानने के बाद घर वालो ने उसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कर दी।मुंबई के एक नामी स्कूल की 40 वर्षीय इंग्लिश शिक्षिका को 16 वर्षीय नाबालिक छात्र के साथ यौन शौषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। शिक्षिका पर आरोप है की वह 1 साल से ज्यादा वक्त से इस घटना को अंजाम दे रही थी। बताया गया है की दिसंबर 2023 से आरोपी टीचर छात्र से आकर्षित थी और जनवरी 2024 में उन्होंने छात्र के साथ उन्होंने संबध बनाया।

शिक्षिका के इरादे:-

 

40 साल की महिला इंग्लिश टीचर

 

  • बताया गया है की शिक्षिका ने छात्र से नजदीकी बढ़ाने के लिए आपने एक दोस्त के साथ छात्र को इंटरड्यूस करवाया । जिसमे बताया की ज्यादा उमर की महिलाओं के साथ संबंध बनाना आम और आसान बात है।
  • रिपोर्ट के जरिए सुनने में आया है की आरपी टीचर ने छात्र को अपने कार में एक सुनसान जगह लेकर गई। जिसके बाद आरोपी टीचर ने छात्र सोसन किया। बात यही तक नहीं है इससे पहले भी कई बार आरोपी टीचर ने छात्र को 5 star के बड़े बड़े होटलों में ले जाकर उसका सोसन किया ।

आरोपी टीचर की दोस्त:-

40 साल की महिला इंग्लिश टीचर

 

  • पुलिस ने आरोपी टीचर की दोस्त की भी तलाश शुरू कर दी है, हालाकि वह अभी फरार है।
  • पुलिस ने आरोपी टीचर के कर को भी जप्त कर लिया है।

आरोपी टीचर का केस:-

  • छात्र के परिजनों के तरफ से पुलिस को दिए गए शिकायत में यह भी बताया गया है की आरोपी टीचर न सिर्फ क्षेत्र के साथ शारीरिक संबंध बनाया बल्कि, छात्र को धमकाया डराया भी ।
  • यह तक की आरोपी टीचर ने छात्र के सदमे के जाने के डर से टीचर ने छात्र को एमजी येमताइगी यानी kk तनाव कम करने वाली दयैया भी दी ।

आरोपी टीचर पर पुलिस ने लगाया धारा:-

  • मुंबई की पुलिस ने इस मामला के आरोप में महिला टीचर पर पोक्सो एक्ट ( पोक्सो एक्ट 2012) की धारा4( पेनेट्रेटिव सेक्सुवल असॉल्ट), धारा 6 (अग्रेवेटेड पेनेट्रिट्व सेक्शुवाल असॉल्ट) और धारा 17 के आलावा कई सारी घरावो में कैसे को दर्ज किया गया है ।
  • पुलिस सूत्रों से पता चला है इस केस में छात्र का बयान भी दर्ज किया गया है, छात्र का मेडिकल भी करवाया जा रहा है
  • पुलिस जांच में लगी हुवी है की इस टीचर का सीकर कोई और छात्र तो नही है।

मुंबई की पुलिस:-

  • मुंबई की पुलिस ने इस केस के बहाने लोगो से अपील की है की अगर कही भी उसके बचे के साथ इस तरह को घटा होती है तो बिना किसी डर और बिना किसी झिझक के तुरंत पुलिस को इनफॉर्म करे।
  • ऐसे मामले में बचो की पहचा को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाता हेयर उन्हे मानसिक और सामाजिक तौर से मदद दी जाती है।
  • फिलहाल अभी पुलिस आरोपी महिला टीचर से पूछताछ कर रही है और आगे की करवाई जारी है।
  • मुंबई पुलिस साथ में यह भी पता लगा रही है की यह मामला कही किसी और गंभीर साजिश से तो जुड़ी हूवी नही है।

निष्कर्ष:-

  • इस घटना के बाद सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि हर जगह के पैरेंस आपने बच्चो के प्रति स्ट्रीट और अलर्ट हो गए है । इस घटना को देखते हुवे यह लगा रहा है की मंदिर जैसे स्कूल में भी छात्र या छात्रा सुरक्षित नही है। आगे की अपडेट है आपको मिलाने पर देते रहेंगे धन्यवाद!

सम्बंधित  और देखे:  MP NURSE MUDER: MP के नरसिंहपुर अस्पताल में घुसकर की चाकू से लड़की की हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *