Skip to content

अमीर बनने की 5 स्मार्ट तकनीकें – सोनू शर्मा की सलाह जो आपकी ज़िंदगी बदल सकती है

Table of Contents

 प्रस्तावना: क्या आप भी अमीर बनना चाहते हैं?

अमीर बनने की 5 स्मार्ट तकनीकें – सोनू शर्मा की सलाह

  • (अमीर बनने की 5 स्मार्ट तकनीकें – सोनू शर्मा की सलाह) इस दुनिया में हर कोई अपने जीवन में एक सफल और आर्थिक रूप से स्वतंत्र और मजबूत व्यक्ति बनना चाहता है। लेकिन क्या सिर्फ मेहनत करने से इंसान अमीर बन सकता है? Sonu Sharma, जो कि भारत के जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर, नेटवर्क मार्केटिंग एक्सपर्ट और बेस्टसेलिंग ऑथर हैं, उन्होंने एक यूट्यूब वीडियो में “5 Smart Techniques to Become Rich” साझा की हैं।

 

  • यह ब्लॉग उन्हीं पॉइंट्स पर आधारित है, जिसमें आपको आसान भाषा में समझाया जाएगा कि कैसे आप इन तकनीकों को अपनाकर अपनी आर्थिक स्थितिऐ मजबूत और  खुद को एक सफल व्यक्ति बनने की और ले जा सकते है

माइंडसेट शिफ्ट – अमीर बनने की पहली सीढ़ी:-

“आपका माइंडसेट ही आपका मिरर है।” जो आपको कामियाबी दिला सकता है:

  • Sonu Sharma का कहना हैं कि आपका दिमाग जैसा सोता है आपको वह वैसा ही बनने पर मजबूर करता है यदि आप सोचते हैं कि पैसा बुरा होता है, तो पैसा आपसे दूर रहेगा क्योकि की जो चीज़ आपको बुरी लगेगी उसके लिए आप कुछ नहीं करोगे । लेकिन अगर आप पैसे को एक उपयोगी साधन मान कर सोचते हो , तो वही पैसा आपके जीवन को बदल सकता है। क्यों की जो चीज़ आपको पसंद रहता है तो आप उसके लिए कुछ भी कर जाते हो उसके लिए कितनी भी मेहतन क्यों न कराती पड़े वह आपका एक जूनून बन जाता है। तो आज हम इस ब्लॉग में आमिर बनने के पांच सुपर ट्रिक्स देखेंगे –

मोटिवेशन लाइन:

  • एक ही स्थिति में एक गरीब और अमीर व्यक्ति की सोच अलग हो सकती है। अमीर व्यक्ति मौके खोजता है, गरीब व्यक्ति बहाने।

आमिर बनने के लिए क्या करे?:-

अमीर बनने की 5 स्मार्ट तकनीकें – सोनू शर्मा की सलाह
SONU SHARMA

 

  • रोज़ खुद से सकारात्मक बातें करें,अपने दिमाग में उस तरह की बाटे सोचना है की जिससे आप उस डेसेर्व कर सके।

  • अपने दिमाग में यह सोचे की ‘मैं कर सकता हूँ’ यह बाते सोचने से आपका दिमाग आपको उस तरह के पॉजिटिव सिग्नल देता है जिससे आप उसके प्रति काम कर सको।

  • आपको आपने असफलता से सीखना है  न की उसको अपना रूकावट बनाना है आपको सोचना है की आपने क्या गलती की की आप उस काम में असफल हो गए।


 स्किल डेवेलपमेंट – केवल डिग्री नहीं, कौशल में महारत ज़रूरी:-

“आप स्किल जितना बड़ा होगा मतलब आप किसी काम में जितना माहिर होंगे आपका पैसा और आपकी मांग उतना ही बढ़ेगा “:

  • इस में सोनू शर्मा कहते हैं कि जो व्यक्ति इस जबाने को देखते हुवे अपने स्किल्स को लगातार अपग्रेड करता है, वही आगे बढ़ता है। आज के जमाने में communication, sales, digital marketing, content writing, video editing जैसे स्किल्स आपकी आमदनी का ज़रिया बन सकते हैं। आप ही स्किल को सिख कर घर से भी बैठ कर अच्छा खाशा पैसा कमा सकता है

कैसे किसी भी skill को सीखे:

  • आपका इंट्रेस्ट जो भी फील्ड में है उस फिल्स के स्किल्स को आप घर बैठे YouTube से फ्री में सिख सकते हो।

  • अगर आपको यूट्यूब पर वो स्किल्स से रिलेटेड वीडियो नहीं मिल रहे है या है भी तो बहुत ज्यादा मेहनत करना पद रहा है तो आप कुछ पैसे खर्च कर के उससे सम्बंधित कोर्सेज ले सकते हो ऐसे कई वेबसइट Available है जो आपको कोर्सेज प्रोविद करती है जैसे Udemy, Coursera इन प्लेटफ़ॉर्म से कोर्स ले कर आपने स्किल्स को Develop कर सकते हो।

  • अपने सीखे हुए को रोज़ाना इस्तेमाल में लाएं क्योकि यह अमीर और किसी काम में माहिर बनने की यह सबसे अहम पहली कड़ी होती है ।


 नेटवर्किंग – सही लोगों से जुड़ना शुरू कीजिए:-

“सही और सफल लोगो के साथ जुड़िये “:

  • सफल लोग हमेशा सफल, प्रेरणादायक और ऊर्जावान लोगों के साथ रहते हैं। सोनू शर्मा का मानना हैं कि हमें ऐसे लोगों से जुड़ना चाहिए जो हमें मोटिवेट करें, और जिनसे कुछ सीखने को मिले।

नटवर्क कैसे बनाएं?:

  • सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें, लेकिन सही ग्रुप्स और सही लोगो के साथ जुड़ाव रखे।

  • सेमिनार, वेबिनार, मीटअप्स में भाग लें, जिससे आपका उनके प्रति सोचने की समझ हो।

  • सोशल मीडिया के अपनी प्रोफाइल को आकर्षक बनाएं (LinkedIn, Instagram)


मल्टीपल इनकम सोर्सेस – एक इनकम पर निर्भर रहना जोखिम भरा हो सकता है:-

“सिर्फ एक इनकम सोर्स होना, आज के समय में आर्थिक आत्महत्या है।”:

एक नौकरी से सिर्फ आपकी ज़रूरतें और आपके घर के खर्चे पूरी हो सकते हैं, लेकिन अमीर बनने के लिए आपको Passive Income की ओर बढ़ना होगा।

आय के स्रोत:

  • Freelancing (Writing, Designing, Editing)

  • Affiliate Marketing

  • YouTube Channel शुरू करें

  • डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचें (Ebooks, Courses)

  • शेयर मार्केट या SIP में निवेश करें

NOTE:- MARKET  में ऐसे कई वेबसाइट है जहा पर आप घर बैठे आपने स्किल्स को बैच कर पैसे कमा सकते हो ।


लगातार सीखते रहना – Learning कभी बंद मत करो:-

“Learning से ही Earning होती है।”:

  • Sonu Sharma का मानना है की जो व्यक्ति अपने Comfort Zone से बाहर निकलकर कुछ सीखता है आपने आप में बदलाव लाता है, वही आदमी Grow करता है। बदलते समय के साथ यदि आप खुद को अपडेट नहीं करते, तो यह दुनिया आपको पीछे छोड़ देगी।

सीखने के आसान तरीके:

  • रोज़ 30 मिनट कुछ नया पढ़ें या देखें

  • एक नयी स्किल हर महीने सीखने का लक्ष्य बनाएं

  • गलतियों से डरें नहीं, उनसे सीखें

NOTE:- गलतिया हर किसी से होती है तो आपने गलतियों से डरना नहीं है बल्किअपने गलियों में देखना है की आपने क्या गलती किया जिससे आप उस काम में फल हो गए ।


अमीर बनने की 5 स्मार्ट तकनीकें – सोनू शर्मा की सलाह:-

  • Technique Short Summary
    माइंडसेट शिफ्ट सोच बदलो, जीवन बदलेगा
    स्किल डेवेलपमेंट बिना स्किल के सिर्फ मेहनत बेकार
    नेटवर्किंग अच्छे लोगों के साथ रहो, आगे बढ़ो
    मल्टीपल इनकम एक से ज्यादा इनकम स्रोत बनाओ
    लगातार सीखना सीखते रहो, गिरते रहो, उठते रहो

 निष्कर्ष; क्या आप सच में अमीर बनना चाहते हैं?:-

  • अगर आप सिर्फ अमीर बनने का सपना देखते हैं, लेकिन कोई Action नहीं लेते — तो ये केवल एक सपना ही रह जाएगा। लेकिन अगर आप अमीर बनने की 5 स्मार्ट तकनीकें – सोनू शर्मा की सलाह  को अपने जीवन में अपनाते हैं, तो यकीन मानिए, कुछ ही समय में आप में वो चमक आ जाएगी जो सफल लोगों में होती है।

#याद रखें: “Action is the key to all success.”

1 thought on “अमीर बनने की 5 स्मार्ट तकनीकें – सोनू शर्मा की सलाह जो आपकी ज़िंदगी बदल सकती है”

  1. Pingback: गरीब, गरीब क्यों है: Sonu Sharma के अनुसार 5 बड़ी Money Mistakes जो आपको गरीब बनाए रखती हैं BharatExpression BharatExpression

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *