परिचय
(Amit Shah )लोकसभा में ऑप्रेशन सिंदूर पर चल रहे वार्ता लाभ पर गृह मंत्री अमित शाह पि . चिदंबरम जो की कांग्रेस के नेता है, इनके बयान पर अमित शाह ने नाराजगी जताते हुवे बोला air उनपर भूखे शेर की तरह झपट पड़े। अमित शाह ने पि चिदंबरम को कहा की आप पाकिस्तान को हम से बचाने की कोशिश कर रहे है । साथ ही अमित शाह ने यह भी कहा की आतंकियों की पहचान हो चुकी है और जिन लोगो ने भी उनकी मदद की थी उनको भी पकड़ लिया गया है।

बिस्तर
लोकसभा में चल रहे “ऑप्रेशन सिंदूर” पर चल रहने वर्तालाभ पर पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के नेता पि. चिदंबरम के बयान पर भड़के अमित शाह और कहा की आखिर कांग्रेस को पाकिस्तान को बचाने की कोशिश कर उन्हे क्या हासिल होगा। अमित शाह ने यह तक कहा की पि. चिदंबरम का बयान पाकिस्तान के लिए प्यार पूरी दुनिया को जाहिर कर रहा है। अमित शाह और ज्यादा भड़क गए जब उन्होंने पूर्व गृहमंत्री पि. चिदंबरम की यह बात सुनी की आतंकी पाकिस्तान से आए थे या नहीं इसकी क्या गारंटी है, पि. चिदंबरम की यह बात बताता है की उनका प्रेम पाकिस्तान के लिए अभी भी कायम है
पि. चिदंबरम के इस बात पर शाह ने कहा की हम हमारे पास सबूत है की आतंकी पाकिस्तान से ही आए थे । हमारे पास पुख्ता सबूत है जो को हम संसद के पटल पर रख सकते है । शाह ने कहा की मारे गए तीन आतंकी में से दो आतंकी के जेब में से भोटर नंबर मिले है यह तक की उनके जेब से पाकिस्तान में निर्मित चॉकलेट भी मिले है जो साबित करता है की आतंकी पाकिस्तान से ही आए थे। साथ ही शाह ने यह बताए की हमला कैसे और कब हुवा था।
आतंकी पाकिस्तान से थे, उनके मददगार हो गए है गिरफ्तार
अमित शाह ने बताया की पहलगाम हमने के जांच में यह स्पष्ट हो चुका है की आतंकी पाकिस्तान के ही थे जिसकी पुष्टि दिन मंगलवार सुबह चार बजे की जा चुकी थी। शाह ने कहा की आतंकियों और उनके मददगारों को पकड़ने के लिए केंद्र सरकार ने सभी प्रकार के संसाधनों का इस्तेमाल किया है।
पहलगाम हमले के बाद करवाई शुरू हो गई
कांग्रेस सरकार में VIP ट्रीटमेंट पाने वाले हुर्रियत के नेता, मोदी सरकार में जेल की सलाखों के पीछे हैं। pic.twitter.com/dlr6eI7FMc
— Amit Shah (@AmitShah) July 29, 2025
अमित शाह ने बताया की जिस दिन पहलगाम में आतंकी हमला हुवा था वह उस दिन ही श्रीनगर के लिए रवाना हो गए थे। सह ने बताया की आतंकी हमले में करीब 26 मासूम लोगो की जान जा चुकी थी। सह ने कहा की आतंकी हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सीसीएएम की बैठक बुलाई और तुरंत ही सिंधु नदी को रोकने की रोका, जो की कांग्रेस की एतिहासिक भूल हो गई थी। शाह ने कहा और सरकार ने फैसला लिया की पहलगाम पर हमला करने वाले आतंकियों को उनके ठिकाने पर जाकर मार गिराएगी।
जब पीएम मोदी बिहार चले गए इस पर जवाब
पीएम मोदी जब बिहार चले गए और राहुल गांधी पहलगाम इस पर का ने कहा की जब पीएम मोदी जी बिहार में थे तब तक तक पहलगाम को कोई स्थति नही बनी थी । राहुल गांधी पहलगाम में ही मौजूद थे लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की प्रधानमंत्री की प्राथमिकता यह पर गलत है । सह ने कहा की पीएम मोदी ने सभा में देश पर हुवे आतंकी हमले पर जिमेदारी से बात की और एक निश्चित फेसला लिया।
शाह ने कहा कांग्रेस सवाल न पूछे, बल्कि साथ दे
गृहमंत्री अमित शाह ने आपने भाषण के अंत में कहा की जब देश खतरे में हो और जब आतंकी हमले में कोई मासूम लोगो की जान चली जाए तो उस समय राजनीति छोड़ बुरे हालात में देश का साथ देना चाहिए न की राजनीतिक करना चाहिए। शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा की ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सेनावो की करवाई ही नहीं बल्कि यह भारत का इक्छाशक्ति का प्रतीक है। कांग्रेस के नेताओं को भारत के इस बुरे वक्त पर सवाल उठने के बजाए सेना और सरकार की साथ खड़ा हो कर उनका साथ देना चाहिए।
निष्कर्ष
पि चिदंबरम के पाकिस्तान के लिए इस प्यार और समरथ को देख अमित शाह ने उनको बहुत ही अच्छी सीख और मुहतोड़ जवाब दिया है क्योंकि अगर इन लोगो को जवाब न दिया जावे तो ये सब भरता में रह पाकिस्तान के लिए अपने प्यार को कम नहीं करेंगे और पाकिस्तान को चुटकी चिट्ठी जैसे काम को अंजाम देती रहेगी । अमित शाह का यह फेसला जो की कहते है की भारत के बुरे वक्त पर रह उसका साथ देने छाए न की राजनीतिक करे और आतंकियों की मदद ।
हमारी राय यह है की ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अमित शाह का जवाब लोकसभा में उपस्थित सब नेताव के लाए मुंह तोड़ जवाब है की पहलगाम हमले को लेकर रहते है की क्या सबूत है की आतंकी पाकिस्तान के ही थे । इसका जवाब भी गृह मंत्री शाह से दिया जो की पूरी तरह से प्रूफ करता है की आतंकी पाकिस्तान के ही थे कयोकि जांच में उनके जेब से उनकी भोटक नंबर और पाकिस्तान में बनाए जाने वाली चोकलेत मिली थी ।
अतः हमारा कहना है की आगर आप एक नेता हो और लोगो ने आपको आप सुरक्षा और आपने हिट के लिए चुना है की आप हमे में मारे गए मासूम लोगो के बाद भी आप राजनीतिक करो और आपने लोगो के बजाए दुसाले लोगो की पक्ष में बात करो । यह सारा सर अन्याय है । तो आगर हमे इस घटना से संबंधित आगर कोई भी जानकारी मिलती है तो हम तुरंत ही आपके साथ उसको साझा करेंगे।तब तक के लिए धन्यवाद।
Lucknow News; कांस्टेबल की पत्नी ने लेली खुद की जान, up news
Lucknow News; कांस्टेबल की पत्नी ने लेली खुद की जान, up news