Skip to content

Aurangabad Bihar priyanshu murder: पत्नी ने किया पति की हत्या

परिचय:Aurangabad Bihar priyanshu murder:-

  • गूंजा सिंह ने आपने प्रेमी फूफा के लिए किया अपने पति पियूष की हत्या गूंजा जो की औरंगाबाद बिहार की रहने वाली लड़की है, जिसकी शादी 21 मई साल 2025 को पियूष सिंह के साथ हुवा, शादी के दौरान मंडप से वरमाला के दिन तक फोन से सिर्फ आपने फूफा से बात करती आराही थी शादी के बाद भी गूंजा अपने फूफा से ही फोन पर बाते करती रहती है और जब उसका पति पियूष उसे बात करते उसे देखता है तो वह चुप हो जाती है..

 

औरंगाबाद मर्डर में तीन किरदार थे:-

1. गूंजा सिंह:- गूंजा जो की बिहार के औरंगाबाद जिला की रहने वाली लड़की है और इसकी शादी 21 मई 2025 को पियूष सिंह के साथ होता है।

2. लड़की के फूफा:- जिसका नाम है जीवन सिंह, जिसके साथ लड़की गूंजा का अफेयर चल रहा रह था।

3. पियूष सिंह:- जो की गूंजा का पति था। और की पेसे से एक जमीदार है जिसके पास 60-70 बीघा जमीन है और यह खेती करवाने का काम करता है।

पियूष और गूंजा सिंह की शादी:-

Aurangabad Bihar priyanshu murder
Aurangabad Bihar priyanshu murder
  • बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली एक लड़की गूंजा सिंह, जिसकी शादी 21 मई 2025 को पियूष सिंह के साथ होती है और शादी के एक महीने बाद यानी 24 जून को एक घटना सामने उभर कर आती है, की प्रियांशु सिंह की हत्या कर दी गई है।

 

  • गूंजा जिसकी उम्र लगभग 20 – 25 साल की होगी। जिसका ऑफर इसके उमर के 2 गुने व्यक्ति यानी इसके फूफा के साथ चल रहा था। जिसके वजह से इसने आपने नए नवेले पति यानी पियूष सिंह का हत्या कर दी ।

 

  • गूंजा का पालन पोषण इसके फूफा के यहां ही हूवा है, गूंजा करीब 15 साल से ही आपने फूफा के यहां से पढ़ाई लिखाई की है।
  • जैसे जैसे गूंजा बड़ी होती गई उसका अफेयर उसके फूफा के साथ होने लगा कई सालो तक बिना किसी को पता लगे घर में ही दोनो का अवेद संबंध चलता रहता है।

 

  • ये दोनो कभी न कभी एक साथ एक कमरे में देखे को मिला करते थे लेकिन कोई भाप नही पाया की इनके बीच चल क्या रहा है।

 

  • एक दिन की बात है की गूंजा बिस्तर पर अपने फूफा के साथ आवेद संबंध बना रही थी तभी गूंजा की बुआ इन दोनो को एक बिस्तर पर देख लेती है इन दोनो को अवैध संबंध बनाता देख उसकी बुआ चीखने चिलाने लगती है। लेकिन दोनो कैसे भी कर के बुआ को माना लेती है।

 

  • गूंजा की बुआ मान जाती है और तय करती है की वह गूंजा को अपने घर से कैसे भी एक के बाहर निकालेगी।
  • गूंजा की बुआ फिर आपने भाई के पास फोन करती है और उसे बोलती है आपनी बेटी को यह से लेकर जाव वरना मैं पुलिस कंप्लेन कर दूंगी ।

 

  • अपनी बहन के मुंह ये ऐसा बात सुन कर गूंजा के पिता पूछते है की हवा क्या है लेकिन गूंजा के फुवा उसको कुछ बता नही पति और अपने भाई को आपने घर पर आने को कहती है।
  • गूंजा के पिता को वहा जाने के बाद पता चला की गूंजा का उसके फूफा के साथ अवैध संबंध है । वह निश्चय करता है की गूंजा को वहा से लेकर जाना होगा और साथ ही उसकी शादी करानी होगी।

 

  • गूंजा के न कहने पर भी गूंजा के पिता गूंजा की शादी 21 मई 2025 को जमींदार के लड़के के साथ कराई जाती है। जिसका नाम प्रियांशु उर्फ छोटू है।
  • फूफा ने गूंजा की शादी 2 बार कटवा चुके थे क्योंकि वह भी लखपति थे और वह चाहते थे की गूंजा की शादी ना हो और गूंजा उसी के घर रह उसके साथ अवैध संबंध बनाती रहे। लेकिन ऊपर वाले की कुछ और ही मर्जी थी।

इसे वीडियो को भी देखे:-

  • गूंजा शादी के दौरान मंडप से लेकर वरमाला तक आने फूफा से ही बात करती रही और उनसे बोली ही आटो हमारी शादी हो गई है और अब से हमारा मिलना जुलना बंद हो जाएगा ।
  • गूंजा ने अपने फूफा से कहा की इसे अभी निपटा दो यानी खत्म कर दो लेकिन गूंजा के फूफा ने गूंजा से कहा की तुम चुप चाप शादी कर लो और रही बात उसे निपटने के तो वो वक्त आने पर हो जाएगा।

 

  • गूंजा के शादी पियूष सिंह के साथ हो जाता है और वह आपने ससुराल चली जाती है ससुराल जाने के बाद भी वह आपने फूफा के प्रेम को अभी भुला पा रही थी और शादी के दो तीन दिन के बाद ही वह आपने फूफा के यह चली जाती है उनसे मिले के लिए। कभी वह आपने फूफा से बाहर मिलती है तो कभी उन्हें अपने मायके बुला लाती है, ससुराल वाले इस बात से अनजान थे की गूंजा का अफेयर किसी और नही बल्कि उसके फूफा के साथ ही है ।

 

  • ऐसे करते करते आखिर एक दिन आया 24 जून, गूंजा के फूफा ने पहले से ही दो शूटर को पियूष को मरने के लिए सुपारी दे दी थी शूटर के नाम है जयशंकर चौबे और मुकेश वर्मा इन दोनो को 24 जून को यह काम दिया जाता है ।
  • पियांसु उर्फ छोटू 24 जून को चौंदेली आपने रिश्तेदार के यह गया था । चौंडेली जो की वरना नाशी से सटा हुवा है।

 

  • प्रियांशु 24 जून को आपने रिश्तेदार के यहां से ट्रेन से लौट रहा होता है आपने घर औरंगाबाद।
  • पियूष जब ट्रेन से उतरता है तो वह आपने गांव के दो लोगो को फोन करता है आने के लिए और इसके दोस्त उसे लेने बाइक से स्टेशन आने लगते है ।

Aurangabad Bihar priyanshu murder

 

  • लेकिन आने के दौरान प्रियांशु की बाते आपने पत्नी गूंजा के साथ होते रहती है और वह चालाकी के साथ अपने पति से उसका लोकेशन पूछते रहती है और वह लोकेशन गूंजा उन दोनो शूटर को देती रहती है ।
  • दोनो दोस्त प्रियांशु को लेकर घर आने लगते है लेकिन घर से कुछ किलोमीटर पहले ही उन शूटर ने प्रियांशु को गोलियों से भून देते है कैसे भी कर के प्रियांशु के गांव के लड़के उसे बचा कर हॉस्पिटल लेकर आते है और एडमिट कर देते है।

 

  • प्रियांशु एडमिट के दौरान ही अपना दम तोड़ देता है। गूंजा को फोन आता है की उसके पति पर किसी ने गोलियों से हमला किया है तो गूंजा रोने का नाटक करने लगती है।
  • जब के लड़को ने पुलिस को भी इस घटना से दौरान फोन कर दिया था। पुलिस आते ही सबसे पहले प्रियांशु का फोन रिकॉड चेक करती है। कॉल रिकॉड चेक करने पर पुलिस को पता चलता है की प्रियांशु की लास्ट टाइम बात गूंजा नाम के लड़के से हो रही होती है, पुलिस को पता लगा की गूंजा उसकी पत्नी है।

 

  • पुलिस वाले गूंजा से उसका फ़ोन मांगने लगते है, लेकिन गूंजा अपना फोन देने से इंकार करने लगती है। इंकार करने पर पुलिस का शक गूंजा पर गहरा होने लगता है।
  • पुलिस वाले ने गूंजा का फोन छीन कर उसका उसका कॉल रिकॉड चेक किया तो उन्हें पता चला की उसकी 50 से भी ज्यादा बाते किसी शूटर से हो रही होती है।

 

  • पुलिस के धमाके पर गूंजा रोते हुवे अपनी सारी गलती स्वीकार कर लेती है। गूंजा ने कहा की मैं आपने फूफा के बिना नहीं रह सकती भले ही उनकी उमर गूंजा के उमर से  दोगुना ज्यादा थी। क्यों की प्रेम अंधा होता है वह किसी भी जात पात उमर को नहीं देखता ।
  • इस घटा से संबंधित सारे कातिलों को पुलिस ने गिरफ्त कर लिया है सिर्फ गूंजा के फूफा यानी जीवन सिंह फरार है।

निष्कर्ष:-

Aurangabad Bihar priyanshu murder की घटना को देख कर यह लग रहा है की, इस घटना में इनके माता पिता का भी अहम भूमिका है कयो की यह बात जानते हुवे उन्होंने अपनी बेटी गूंजा की शादी जबरदस्ती कराई और अंततः इस घटा का परिणाम एक मासूम आदमी यानी प्रियांशु सिंह को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *