Skip to content

अंगूठी की नग बेचने वाला छांगुर बाबा कैसे बना 100 करोड़ का मालिक।

परिचय:छांगुर बाबा कैसे बना 100 करोड़:-

  • यूपी में अंगूठी का नाग बेचने वाला छांगुर बाबा 100 करोड़ की संपति की मालिक बताया जा रहा है आखिर यूपी के अंगूठी के नाग बेचने वाले के पास कैसे है 100 करोड़ रुपए

छांगुर बाबा( जमालुदीन):-

छांगुर बाबा कैसे बना 100 करोड़

 

  • मालुदीन उर्फ छांगुर बाबा जो की पहले यूपी के सड़को पर  अंगूठी के नग बेचते थे लेकिन अब उन्हें 100 करोड़ रुपए का मालिक बताया जा रहा है । एटीएस की जांच में पता चला है की जमालुदीन उर्फ छांगुर बाबा और उनकी संस्था के खाते में 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का लेन दिन हवा है।

 

  • जमालुदीन उर्फ चांगुर बाबा के इस हरकत पर एटीएस ने एक रिपोर्ट बना कर दिया जिससे अब इस मामले में मणिलोंड्रिया की तहत  जांच होगी।

 

  • जमालुदीन उर्फ छांगुर बाबा को कई सालो से अवैध धर्मांतर नेटवर्क चलाने के आरोप में यूपी एटीएस ने उन्हें गिरफतार कर लिया है।

 

  • जमालुदीन उर्फ छांगुर बाबा आखिर कैसे यूपी एटीएस के नजर में आए, दरासल यूपी एटीएस को शिकायत मिली थी की ब्लारमपुर के उतरौला थाना के मधपुर गांव में पीरशाह नसलिम जमालुदीन मेहबूब नाम से संदित पडिंग चल रही है।

 

  • यूपी एटीएस जब इस जांच में पहुंची तो पता चला की जमालुदीन उर्फ छांगुर बाबा पिछले तीन चार सालो से धर्मांतरण का गैंग चला रहा है।
छांगुर बाबा कैसे बना 100 करोड़
छांगुर बाबा कैसे बना 100 करोड़
  • जमालुदीन उर्फ छांगुर बाबा यूपी में मुंबई के नवीन अरोरा, नवीन की पत्नी नीतू और नवीन की बेटी के साथ रह रहा है। तीन सिंधी है, लेकिन छांगुर बाबा ने उनका ब्रेन वाश कर उन्हे इस्लाम धर्म कबूल करवा दिया। फिर तीनो के उनके नाम को बदल कर जमालुदीन, नस्लिम और सरिया रख दिया।

 

  • तीनो के साथ छांगुर बाबा मधुर में चांद औलिया दरगाह के बगल में रह रहा था।

 

  • जमालुदीन उर्फ छांगुर बाबा खुद को पिर बाबा और सूफी  बासवा अजरत बाबा जलालुदीन बता कर धर्मांतरण के खेल को अंजाम दे रहा है ।
  • यूपी एटीएस की जांच में पता चला की जमालुदीन उर्फ छांगुर बाबा के झासे में फसने वाला केवल यही तीनो हिंदू नही थे।बल्कि अभी तक वह लगभग 24 लोगो के धर्मपरिवर्तन करा चुके थे।

 

  • इस घटना के बाद हिंदुवो का संघटन जागरूप हुवे। जिसमे विश्व हिंदू सुरक्षा परिषद ने लखनऊं में 15 लोगो को दुबारा हिंदी धर्म में वापसी कराया। जिसके लिए लखनऊ के शिव भोला मंदिर में घरवापासी कराया गया।

 

  • जिन 15 लोगो को घर वापसी कराया गया तो अनलोगो की शिकायत है की जमालुदीन उर्फ छांगुर बाबा ने उन्हें पैसे का लालच देकर उनका धर्मपरिवर्तन कराया था।

 

  • धर्मपरिवर्तन के बाद दुबारा हिंदू बनाने वालो में आरोइया के मानवी शर्मा भी है । मानवी के पिता को शराब की लत थी। मानवी की मां को किसी ने बताया की छांगुर बाबा शराब की लत को छुड़वा देंगे।
  • 2019 में मानवी और उनके पूरे परिजन छांगुर बाबा के पास गए।

 

  • छांगुर बाबा मानवी को बहालाफुस्ला कर उन्हे फतेहपुर लेकर गए । जहा पर छांगुर बाबा ने मानवी को बहला कर उसकी शादी रुद्र शर्मा से करा दी ।
  • असल में ये रुद्र नाम तो धोका देने के लिए रखा गया था असल में 2024 में मानवी की शादी जिससे हुवी असल में उसका नाम मेराज था ।

 

  • मेराज से शादी करने के बाद मानवी का में जैनव रख दिया गया। मानवी कैसे भी कर के छांगुर बाबा के चंगुल से भागी और जमालुदीन उर्फ छांगुर बाबा का पूरा सच सबके सामने खोल कर रख दी की कैसे वो मासूम लोगो को बहला फुसला कर उनका धर्मपरिवर्तन करा देते है।

 

निष्कर्ष:-

इस घटना को देख कर यह कहा जा सकता है की हमारे देश में कुछ ऐसे लोग भी है जो लोगो को पैसा का लालच दे कर उन्हे आपने लिए इस्तेमाल करते है और unlogo ki मजबूती का फायदा उठाते है। हालाकि इनसभी घटनाओं को बढ़ावा देते में लोगो का ही हाथ है चंद पैसों के लिए किसी भी लोगो के खासा में आ जाते है।

 

और देखे:-

Aurangabad Bihar priyanshu murder: पत्नी ने किया पति की हत्या

Aurangabad Bihar priyanshu murder: पत्नी ने किया पति की हत्या

 

 

MP NURSE MUDER: MP के नरसिंहपुर अस्पताल में घुसकर की चाकू से लड़की की हत्या

MP NURSE MUDER: MP के नरसिंहपुर अस्पताल में घुसकर की चाकू से लड़की की हत्या

 

40 साल की महिला इंग्लिश टीचर, 16 साल के छात्र का किया यौन शौषण

40 साल की महिला इंग्लिश टीचर, 16 साल के छात्र का किया यौन शौषण

 

Meghalaya murder mystery-2025: राजा रघुवंशी के हत्या के बाद सोनम ने किया राज से शादी

Meghalaya murder mystery-2025: राजा रघुवंशी के हत्या के बाद सोनम ने किया राज से शादी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *