परिचय:Lucknow News-
- यूपी लखनऊ में कांस्टेबल की पत्नी ने रोते हुवे दे दी अपनी जान, खुद की जान लेने से पहले कांस्टेबल की पत्नी ने एक रोते हुवे अपनी एक वीडियो बनाई जो की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। आखिर उस वीडियो में क्या था और यूपी लखनऊ के रहने वाले कांस्टेबल की पत्नी ने क्यों कर ली खुदखुशी।
सोशल मीडिया वायरल वीडियो:-
- कांस्टेबल के पत्नी ने खुद की जान लेने से पहले एक वीडियो बनाया जो की सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो में देखा गया है की कांस्टेबल की पत्नी ने बताया की आज मैं मरने जा रही हु जिसके जिम्मेदार मेरे पति और मेरे ससुराल वाले है, आज मैं मर रही हु तो कल ये भी नही बचाने चाहिए, लोग उस वीडियो को सपोर्ट करने लगे और इंसाफ की मांग करने लगे ।
सौम्या कश्यप:-

- सौम्या कश्यप जो की यूपी के कांस्टेबल अनुराग कश्यप की पत्नी है दोनो की शादी 4 महीने पहले लव मैरेज हूवी थी। दोनो दे एक दूसरे के लिए जीने मरने की कसमें कही थी।
आनुराग कश्यप:-
- अनुराग कश्यप जो की यूपी के लखनऊ में कांस्टेबल था। जिसने सौम्या कश्यप से लव मैरेज कर आपने घर लेकर आया था।
सौम्या ने क्यों दी अपनी जान:-
- बात यह उठ रही है की जब सौम्या और अनुराग ने जब लव मैरेज किया था दोनो ने एक दूसरे को परख कर शादी किया तो आखिर कोन सी ऐसी नौबत आगे की सौम्या को अपनी जान खुद से लेनी पड़ी । सौम्या ने अपनी जान इस लिए दी क्योंकि अनुराग ने सौम्या से लव मैरेज कर सौम्या को आपने घर लेकर आया था लेकिन इस शादी से अनुराग के घर वाले बिल्कुल भी न खुश थे।
- शादी के बाद कुछ दिनों तक ठीक चला लेकिन अनुराग के घर वाले सौम्या को रोज गाली और टॉर्चर करने लगे ( इसका कारण कुछ भी हो सकता है ज्यादा तर मामले में पैसा ) क्योंकि अनुराग एक कांस्टेबल था जो की सरकारी नौकरी थी इस वजह से उसको अच्छा दहेज मिल सकता था ।
- लेकिन अनुराग ने सौम्या से लव मैरेज शादी किया रह जिसके वजह से घर वाले अनुराग को कुछ नही बोल पा रहे थे इस लिए अनुराग के घर वालो ने सौम्या को टॉर्चर करना चालू कर दिया जब सौम्या ने यह बात अनुराग को बताए तो अनुराग ने भी इस घटना में आपने परिवार का ही साथ देने लगा था। एक लड़की जो को एक अनजान से घर में आई थी सिर्फ आपने प्यार पर भरोसा कर के लेकिन उसको कहा पता था की वो शादी होने के बाद भी इस तरह के घटना में आपने घर वालो का साथ ही देगा ।
- अनुराग पता नही क्यों इन सभी घटनाओं में आपने घरवालों का साथ दे रहा था शायद उसका मन सौम्या से भर गया था । ऐसे चलते चले अनुराग के घर वाले दहेज के लिए आपने बेटे का शादी फिर से करना चाहते थे जिसके लिए सौम्या खिलाफ थी, लेकिन घर वालो के इस बात पर अनुराग शादी के लिए त्यार हो गया जिसके बाद सौम्या टूट गई ।
- अनुराग ने एक लेकिन को हायर कर उससे डाइबर्श के पेपर तयार कराए और जबरदस्ती सौम्या को डाइबर्श पेपर पर साइन करने को कहने लगा, लेकिन सौम्या ने डाइबर्श पेपर पर साइन करने के लिए साफ इंकार कर दिया और कहने लगी की जब डाइबर्श ही देना था तो शादी क्यों की थी।
अनुराग क्यों दूसरी शादी के लिए त्यार हो गया:-
- अनुराज जो की यूपी लखनऊ में कांस्टेबल है जिसके जीजा एक बड़े पुलिस कर्मचारी है और अनुराग का भाई जो की पेशे से वकील है अनुराग की मां और उसके भाई लोगो ने उसके ऊपर दहेज का भूत सवार कर दिया जिसके वजह से अनुराग अक्सर सौम्या को दहेज के लिए मारता पिटता था ।
- अनुराग के भाई जो की पेशे से वकील था उसने अनुराग के कहा की आगर दूसरी शादी और दहेज लेना है तो इस सौम्या को रास्ता से हटना पड़ेगा बाकी मैं सब देख लूंगा।
- शायद सौम्या के इस बात को सुन लिया होगा और बहुत ही दुखी हो गई और डिप्रेशन के वजह से उसने खुदखूसी करने का फिशाला लिया खुदखुशी करने से पहले सौम्या ने एक वीडियो बनाया, सौम्या जो की इंस्टाग्राम पर हमेशा रिल्स अपलोड करती रहती थी उसके वहा पर अच्छे खासे फॉलोअर्स भी थे।
- सौम्या से खुदखुसि करने से पहले बनाई गई वीडियो कोआपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद वह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल होने लगी। वीडियो पर कई लोगो ने रस दिया।
- वीडियो में सौम्या ने कहा की सरकार कहती है बेटी बचाव बेटी पढ़ाव लेकिन इन सब से कुछ नही हो रहा और नही होगा । कही भी बेटियां खुश और सुरक्षित नही है । मेरे मरने के बाद वो लोग भी नही बचने चाहिए । ऐसी मांग सौम्या योगी जी से कह कर गई है ।
- इस वीडियो के अनुसार लोग इस वीडियो पर कमेंट में रिस्पॉन्ड देने लगे कई सेलिब्रिटी ने भी कॉमेंट में कहा है की इसे न्याय मिलना चाहिए।
निष्कर्ष:Lucknow News:-
- कुछ दिनों पहले ट्रेंड चल रहा था की लड़की लडको के साथ खेल रही है मानो जैसे वो एक प्रकार का पुतला हो और लडकिया लडको की बेरहमी से हत्या करती का ढाई थी लेकिन सौम्या वाली घटना के बाद हम समझ सकते है की हमारे देख में अभी भी कई ऐसे दहेज के दरिंदे है जो को दहेज के लिए कुछ भी कर सकते है यहां तक की अपनी पसंदीदा औरत को मार सकते है ।
- अनुराज जो की एक पुलिस में कांस्टेबल था जिसका काम था की वह लोगो को प्रचालित करे की दहेज लेना एक प्रकार का अपराध होता है लेकिन ऐसा काम वह खुद कर रहा था। जब एक लड़की जो आपने पति के लिए पूरे परिवार को छोड़ एक अनजान घर में बहु बन कर आई जिसकी रक्षा खुद कांस्टेबल अनुराग को करनी चाहिए। लेकिन दहेज के लिए वह खुद ऐसे काम को अंजाम दे रहा रह।
- जब एक बेटी या औरत पुलिस वाले के यहां ही साफ नही है तो अनुराग दूसरे के घर के औरतों को कैसे बचा पाएगा।
Mumbai Nalasopara Muder Case: पत्नी ने पति के शव को घर में दफनाया और लगाया टाइल्स ।
Mumbai Nalasopara Muder Case: पत्नी ने पति के शव को घर में दफनाया और लगाया टाइल्स ।
Pingback: Amit Shah-2025; लोकसभा में ऑप्रेशन सिंदूर चर्चा पर अमित शाह