परिचय:Meghalaya murder case-2025:-
- Meghalaya murder case-2025 ने लिया एक नया मोड़, राजा रघुवंशी की हत्या करने के बाद अब सोनम कर रही है राज से शादी, सोनम के भाई ने राजा रघुवाशी की हत्या किए जाने पर सोनम के भाई ने किए थे बड़े बड़े वादे, उसको तोड़ अब सोनम का भाई दे रहा है सोनम का साथ और राज के साथ करा रहा है सोनम की शादी।
बिपिन रघुवंशी का ब्यान:-
- राजा रघुवशी के भाई बिपिन रघुवंशी ने व्यान दिया है और सोनम को छुपाने के आरोप लगाएं। राजा रघुवंशी की सोनम द्वारा हत्या की जाने के बाद सोनम के परिवार ने कहा थी उनकी बेटी उनके लिए मर चुकी है लेकिन अब मामला कुछ और ही निकल के सामने आया है,
- राजा रघुवंशी के भाई बिपिन रघुवंशी ने व्यान में बताया की आगर सोनम का पिंड दान करना होता तो कब का कर चुके होते ।
- बिपिन रघुवंशी ने सोनम के भाई गोविंद पर भी आरोप लगाए, गोबिंद ने किया था उनसे बड़े बड़े वादे सभी को तोड।
- बिपिन रघुवंशी का कहना है की गोविंद ने उनके परिवार के भावनावो के साथ खेला है।
- विपिन रघुवंशी ने कहा की सोनम के राज से शादी की है जो की एक दूसरे से 3 साल से रिलेशनशिप में थे और जिसके खातिर उन्होंने मिल कर राजा रघुवंशी की हत्या कि थी।
- विपिन रघुवंशी ने बताया की राजा रघुवंशी के मौत के बाद सोनम के भाई गोविंद ने राजा रघुवंशी के परिवार के साथ उनके दुख में शामिल हुवे और राजा रघुवंशी की मां को गले लगा कर उनके दुख को आपने साथ साझा किया था और किए थे बड़े बड़े वादे।
- राजा रघुवंशी की मौत के कुछ दिन बाद खुद सोनम के भाई गोविंद ने राजा रघुवंशी के परिवार के किए बड़े तो तोड़ करा रहे है बहन की उसके प्रेमी राज के साथ शादी।
सोनम के भाई गोविंद का ब्यान:-
- सोनम के भाई गोविंद का कहना है राजा रघुवंशी के परिजन करना चाहते है सोनम का पिंड दान और इन्होंने ने कहा की हम भी उनके साथ रहंगे ।
- साथ ही में इनका कहना है की वो अपनी बहन सोनम से पहले दिन से ही मिलने की बात बता रहे है । इन्होंने ये भी कहा की मारे पास बहुत से वकीलों का फोन भी आरहा है की वो इस केस को लड़ सकते है और सोनम को इस केस में बचा सकते है। लेकिन गोविंद ने उन्हें अभी माना कर रखा है।
- गोविंद का कहना है की वो अभी आपनी बहन से मिलने और उनसे राजा रघुवंशी की मौत के बारे में पूछेंगे अगर सोनम इन हत्या कांड में शामिल होगी तो वो सोनम से कोई भी रिश्ता नही रखेंगे।
- गोविंद में व्यन देते हुवे हवा उसके आंखे नम उसने कहा की हम रोज हस्ते है और रोज रोते है अगर हमारी बहन का इस मडर में होगा हाथ तो हम उससे कोई रिश्ता नहीं रखेंगे और आगर उसका हाथ नही हुवा इस घुटन में तक उसको बचाने के लिए जमीन आसमान एक कर देंगे।
- सोनम के भाई गोविंद ने कहा की अब वो सोनम से मुलाकात के बाद ही लेंगे अगला कदम की करना क्या है।
- सोनम के भाई ने दावा किया है की सोनम का राज के साथ कोई भी अफेयर नही था क्योंकि राज सोनम को दीदी बोलता था।
राजा की मां:-
- राजा रघुवंशी की मां का कहना है की सोनम ने सदी के बाद कोई काला जादू कर के किया राजा रघुवंशी की हत्या उन्होंने कहा की सोनम ने राजा को दिया था एक कला गुड़िया।
- इस सवाल के जवाब ने सोनम के भाई गोविंद ने बताया की ये किसी भी प्रकार का काला जादू नहीं है वो काला रंग का कोई गुड़िया नही बल्कि एक पुतला था जो की उन्होंने कल भैरव दर्शन कर के लौटते वक्त वहा के लेकर आई थी।
राजा रघुवंशी के परिजन:-
- राजा रघुवंशी के परिजन सोनम के परिजनों से बहुत ही नाराज है खास कर की उन्होंने खुद ही कहा था की वो खुद ही करेंगे सोनम का पिंड दान किए वादा के मुताबिक अब सोनम के परिजनों ने तोड़ा वादा जिसके कारण राजा रघुवंशी के परिजन हुवे नाराज।
निष्कर्ष:-
- Meghalaya murder case-2025 के बारे में लोगो का कहना है की गोविंद का मानना है की अगर सोनम ने नही किया राजा रघुवंशी की हत्या को किसने किया ।आखिर क्या है इस पहेली की राज, मेघालय की पुलिस अभी भी इस केस की जांच पड़ताल में लगी हुवि है। आगर हमे कोई भी जानकारी मिलती है तो हम आपको तुरंत ही इनफॉर्म करेंगे।
और पढ़े :- Meghalaya Murder Mystery: राजा रघुवंशी हत्याकांड का नया खुलाशा
Meghalaya Murder Mystery: राजा रघुवंशी हत्याकांड का नया खुलाशा