Skip to content

PBKS vs RCB Final-2025: आरसीबी ने जीती अपनी पहली ट्रॉफी

PBKS vs RCB Final-2025: आरसीबी ने जीती अपनी पहली ट्रॉफी 

PBKS vs RCB Final-2025

  • 2025 का ipl एक ऐसा मैच बन गया जो हमेशा के लिए लोगो को याद रहेगा। कल 3 जून 2025 नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद  में फाइनल मैच Pbks vs RCB  के बीच मैच हुवा था जिसमे आरसीबी ने 6 रनों से पंजाब किंग को हराकर अपनी पहली ट्रॉफी को हासिल किया । और इस कप को जीतकर आरसीबी ने अपना 18 सालो का सपना पूरा किया

PBKS vs RCB Final-2025 का मैच विवरण:-

  • मैच 3 जून 2025 यानी कल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।

 

  • मैच Pbks vs RCB ke बीच हुवा खेला गया था।

 

  • परिणाम:- Rcb ने पंजाब किंग को 6 रनों से हराकर अपना 18 सालो का सपना पूरा किया।

 

  • आरसीबी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया । जिसमे आरसीबी ने कुल 20 ओवर्स में 190 रन 7 विकेट गिरने पर बनाया ।

PBKS vs RCB Final-2025 : WORLDCUP

 

 


PBKS vs RCB Final-2025 ME Rcb की बल्लेबाजी:-

  • आरसीबी ने भले ही अपने मैच की शुरुआत घीमी की लेकिन आगे जाकर उनसे आपनीच की रफतार बधाई और 20 ओवर्स में 190 रन बनाया।

Rcb टीम का total score:-

1.Virat kohali- 43 रन

2.Glenn mexwell- 36 रन

3.Dinesh karthik- 22 रन

आरसीबी के ये तीन प्लेयर्स ने अपना बेस्ट परफॉमेंस दिया।

खासकर विराट कोहली, विराट कोहली का आखिरकर 18 सालो का सपना पूरा होगया। आरसीबी ने सोचा भी नही था की इस साल इनकी शानदार जीत होगी ।


 

Pbks की गेंदबाजी:-

पंजाब की टीम ने भी अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाता। पंजाब के गेंदबाजों ने अपना जी जान लगा दिया। खासकर अर्शदीप सिंह और राहुल चहल ये दोनो गेंदबाजों ने बीच के ओवर में आरसीबी के विकेट लेकर आरसीबी पर प्रेसर बना दिया था लेकिन जो लास्ट गेंदबाजी था उसमे पंजाब ने लापरवाही कर दिया था जिससे आरसीबी ने मौका देख कर 190 रन बना लिया ।

अर्शदीप सिंह- 3 विकेट

राहुल चहल- 2 विकेट

 

पंजाब की बल्लेबाजी:-

पंजाब के बल्लेबाजो ने भी मैच में अपना जी जान लगा कर खेला । और रन रेट को इंक्रीज किया। लेकिन आखरी गेंदबाजी में पंजाब को एक ओवर में 29 रन बनाना था लेकिन पंजाब किंग नही बना पाया । सिर्फ 6 रन की कमी से वो मैच को हार गया।

 

PBKS vs RCB FINAL-2025 में PBKS ki score:-

Shashank Singh – 46 रन

प्रभाससिमरन सिंह – 34 रन

शिखर धवन – 28 रन


 

Rcb की गेंदबाजी:-

आरसीबी के पूरे गेंदबाजों ने अपना पूरा जी जान लगा दिया है जो ध्यान उन्होंने qualified-1 दी दिया वाली ध्यान उन लोगो ने फाइनल में भी दिया। जोश हैलिवुड ने लास्ट ओवर में अच्छा बोलिंग किया और कुणाल पांडे ने मिडिल ओवर में पूरा मैच का रुख ही बदल दिया।

 

Rcb के टॉप गेंदबाज:-

कृणाल पांडे – 2/17

जोश हेजलवुड – 1/22

मोहमद सिराज – 2 विकेट

आरसीबी के जीत के टॉप हीरो:-

  • विराट कोहली – PBKS vs RCB Final-2025  को जितने में विराट खली का अहम रोल है !विराट कोहली टूर्नामेंट के मैच में ध्यान देकर बैटिंग करते है और फाइनल में 43 रन बनाकर टीम को एक नई शुरुआत दी।

 

  • जोश हेजलवुड – पूरे फाइनल ओवर में 6 रन डिफेंस किया।
  • कृणाल पांडे – फाइनल में इन्होंने ने दो जाबाज प्लेयर की विकेट लेकर मैच के हीरो के हिस्सा बने।

 

  • मोहम्मद सिराज – पाउडर प्ले में विकेट लेकर दूसरी टीम को प्रेसर में डाला था।

 

  • फूफ दू प्लेसिस – इन्होंने कप्तानी शानदार तरीके सी किया बॉलर चेंजिंग बहुत ही शाही वक्त पर किया।

 

  • दिनेश कार्तिक – इन्होंने मैच में जाड़ा गेंद पर काम रन दिया जो की मैच को जीतने के लिए बहुत ही जरूरी था।

 

आरसीबी का संघर्ष –

आरसीबी के लिए  PBKS vs RCB Final-2025:  ipl मैच को जितना ये बहुत बड़ी बात है लेकिन इस जीत के पीछे कितने सालो की मेहनत और ध्यान है । और आज जाकर फाइनल आरसीबी ने फाइनल मैच जीत कर आपन 18 सालो का सपना पूरा किया ।

 

आरसीबी ने हर मैच को पूरे जोश और कंसिस्टेंसी से मैच को खेला हर मैच को जीता है है मैच में कोई न कोई एक प्ले उभर कर आया कभी विराट,तो कभी एम सिराज यही टीम ने उन्हें इस पर चैंपियन बनाया।

 

Related post;-

PBKS vs RCB qualified-1 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *